शामली, जुलाई 4 -- शामली। आगामी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शामली जिला प्रशासन ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। डीएम और एसपी के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिसके चलते गुरूवार को कांवड मार्ग पर बाधा बन रही छटाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति भी बंद की गई थी। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड यात्रा को लेकर डीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग ने कांवड मार्ग पर पडने वाली विद्युत लाईनों को दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें जर्जर तारों को बदलने और कांवड मार्ग पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों की बैरिकेंटिंग शामिल है। शिवभक्त कांवडियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वाेपरि रखते हुए सबसे पहले कांवड़ मार्ग पर ब...