शामली, जुलाई 3 -- नगर पालिका द्वारा आगामी कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कांवड मार्ग पर पडने वाले मीट होटल संचालकों को नोटिस जारी कर दिए है। इस दौरान उन्होने आगामी 11 जुलाई से 25 जुलाई तक समस्त मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है ताकि कांवड यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। आगामी 11 जुलाई से कांवड यात्रा प्रारंभ हो रही है। कांवड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर निकायों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को नगर पालिका शामली के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कर्मचारीयों द्वारा शहरके फव्वारा चौक, आजाद चौक स्थित होटल व मीट की दुकानों के संचालक को कावड़ मार्ग पर मीट की दुकानो को बंद करने के लिए नोटिस निर्गत किये। सफाई इंस्पेक्टर अनिल कुमार बताया कि सावन माह में कावड़ यात्रा के द...