शामली, जुलाई 2 -- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांवड़ मार्ग को दुरूस्त करने के लिए मंगलवार को जेसीबी लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पडने वाली सभी मांस, मछलियों, अंडे की दुकानें शिवरात्रि तक बंद रहेगी। आगामी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक कांवड़ यात्रा चलेगी। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर ली है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुपर जोन और जोन तथा सेक्टर में बांटा दिया है। साथ ही अधिकारियों की डयूटी सुनिश्चित की गई है। इस बार कांवड़ यात्रा में कोई चूक न हो इसके लिए जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान के निर्देश पर जिलेभर की निकाय निकायों ने अपने अपने ...