मैनपुरी, जुलाई 12 -- किशनी। सावन मास में कांवड़ यात्राओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। गुरुवार की देर शाम चौकी रामनगर पर सीओ सिटी संतोष कुमार व सीओ छिबरामऊ सुरेश मलिक ने किशनी थाने से सटे थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट, अंडे आदि की दुकानें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर स्थित दुकानों के स्वामी अपनी दुकान पर स्वयं का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर अवश्य अंकित कराएं। बीते समय में घटित घटनाओं व विवादित स्थल के निकट विशेष सतर्कता रखते हुए 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। आम लोगों द्वारा कांवड़ियों को कराए जा रहे नाश्ते, भोजन, जलपान आदि की समय से जांच, संबंधित के नाम, पते की सूची अलग से तैयार की जाए। सीओ छिबरामऊ सुरेश...