मुजफ्फर नगर, जून 29 -- नगर पालिका ने कांवड यात्रा की व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार की है। कांवड मार्ग पर विभिन्न व्यवस्था के लिए तैयारियां बडे स्तर पर की जा रही है। कांवड मार्ग की सफाई के लिए नगर पालिका करीब 150 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएगी। प्रत्येक एक किलो मीटर की दूरी पर पांच सफाई कर्मचारी तैनात रहेगे। इसके अलावा 25 सफाई कर्मचारियों को शिविरों की सफाई के लिए रिजर्व रखा जाएगा। शहरी क्षेत्र में करीब 21.09 किलो मीटर कांवड मार्ग है। इस कांवड मार्ग पर नगर पालिका शिव भक्तों के लिए सभी सुविधा करने के लिए तैयारी कर रही है। शिव भक्तों के लिए कांवड मार्ग पर बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने का पालिका के द्वारा दावा किया जा रहा है। नगर पालिका कांवड मार्ग की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेगी। कांवड मार्ग की सफाई के लिए नगर प...