मुरादाबाद, अगस्त 3 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित मेरी कांवड़ राष्ट्र के नाम की 8वीं कांवड़ यात्रा में भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में 75 कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भरकर रविवार को शरीफनगर पहुंचे, जहां कृषक इण्टर कालेज पर भक्तों ने कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भंडारे में भगवान भोले के भक्तों के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों भक्तों एवं ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कांवड़ यात्रा में अनेक झांकियों का प्रदर्शन हुआ,जिसमें राम मन्दिर की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान की गदा का अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मास्टर कपिल चौहान, पवन पुष्पद, सहदेव चौहान, स्वतंत्र एडवोकेट, भीम सिंह, हनी राणा, सुमित गहलौत, नीरज गहलौत, सतीश प्रकाश, विपुल चौहान, मयंक चौहान,...