हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ के जवानों ने छह कांवड़ियों को डूबने से बचाया। सोमवार को गंगा स्नान करते समय ये सभी कांवड़िए गंगा में बह गए थे। घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने गहरे पानी में जाकर सबको रेस्क्यू किया और डूबने से बचाया। बचाए गए कांवड़ियों के नाम सुभाष, प्रिंस, इशांत, दीपक, जोगिंदर और जयकुमार हैं। सभी हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे थे। कांवड घाट पर पानी का बहाव तेज होता है, इसलिए नहाते समय सभी कांवड़िए अलग अलग समय पर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...