रुडकी, जुलाई 7 -- पुलिस ने कांवड़ यात्रा और आगामी सालाना उर्स को लेकर सोमवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें बाहर से आकर क्षेत्र में काम कर रहें 230 लोगों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि कावंड़ यात्रा और आगामी साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर रविवार को कलियर थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस की चार अलग अलग टीमों ने झुग्गी झोपडी, होटल व क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे 230 लोगों का सत्यापन किया। चेतावनी के बाद भी सत्यापन नहीं कराने वाले एक मकान स्वामी को चालान भी किया गया। इसके साथ ही रेहडी और फड़ लगाकर सामान बेच रहे कई लोगों से 6250 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। टीमों ने क्षेत्र के 12 होटलों में चैकिंग कर होटल संचालकों और मकान स्वामियों को किरायदारों का सत्यापन कराने क...