मुरादाबाद, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा को भव्य बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सावन के पहले सोमवार को कांठ रोड पर बनाया गया भव्य शिव परिवार पथ कांवड़ियों के स्वागत के लिए बनकर तैयार हो चुका है। आदि शिव की तीस फिट की ऊंची प्रतिमा, नंदी, डमरू भी स्थापित किए जा चुके हैं। रविवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तैयारियों का जायजा लेते नजर आए। भटावली के पास शिव दरबार पथ में आदि शिव की 30 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। त्रिशूल, डमरू और नंदी के साथ स्थापित इस प्रतिमा में शिव को गहन ध्यानमग्न मुद्रा में दर्शाया गया है। इसके चारों ओर रंगीन लाइटिंग और आकर्षक लैंडस्केप लाइटिंग लगाई है। रात के समय यह पूरा क्षेत्र भक्ति व आस्था की रोशनी से जगमगाएगा। नजारा अद्भुत होगा। प्रतिमा तमिलनाडु के कोयंबटूर मॉडल की तर्ज पर स्थापित की गई है। रविव...