हाथरस, जुलाई 6 -- नौ जुलाई से ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में शिविरों का की स्थापना की जायेगी। कावड़ियों के विश्राम, सूक्ष्म जलपान, चिकित्सा, शौच आदि की होगी व्यवस्था सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश। श्रावण मास को को देखते हुए नौ जुलाई से ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में शिविरों का की स्थापना की जायेगी। शिविरों में कावड़ियों के विश्राम, सूक्ष्म जलपान, चिकित्सा, शौच आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए सीडीओ पी एन दीक्षित ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिविर वॉटर प्रूफ लगाया जाए। कावड शिविर में बैठने एवं विश्राम की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। शिविर में प्रकाश की व्यवस्था तथा शिविर के दोंनों ओर कम से कम 400 मीटर तक प्रकाश की व्यवस्था की जाए। शिविर के दोंनों ओर लोहे के पोल हो...