शामली, जुलाई 23 -- कांवड़ियों की सेवा के लिए अनेकों सामाजिक संगठनों के साथ साथ धार्मिक संगठन लगे हुए है। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली पर चलाए जा रहे कावड़ सेवा शिविर में रोजाना भारी संख्या में शिवभक्त कावड़िए हनुमान धाम पहुंच रहे है। कांवड शिविर में स्नान की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, विश्राम की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, स्नान आदि की व्यवस्था तथा चिकित्सा व्यवस्था के लिए अलग से विशेष चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।शहर के ग्लोबल शांतिकेयर हॉस्पिटल के कांवड शिविर में कढ़ी चावल, मिक्स दाल और चावल, मिक्स सब्जी व रोटी, पेठे की सब्जी, आलू की सब्जी, पूरी, रोटी, साबू दाने की खीर तथा हलवे का भोजन प्रसाद शिवभक्त कांवड़ियों को परोसा गया। कांवड़ियों की सेवा में चिकित्सकों की टीम भी लगी रही। समाजसेवी कुशांक चौहान ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर ...