शामली, जुलाई 14 -- रविवार को कांवड मार्ग पर विभिन्न कांवड सेवा शिविरों का शुभारंभ हुआ। कांवड सेवा शिविरों में पहुंचे विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा भगवान शिव के भक्तों की सेवा की। कांवड शिविर में भोले बाबा के भक्तों के लिए दूध, फल, भाजन, विश्रान, स्नान तथा मेडिकल सुविधा का प्रबंध किया गया था। रविवार को शहर क गुलजारी वाला शिव मंदिर का 13वां विशाल कांवड सेवा शिविर का शुभारंभ हो गया। सवेरे हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य यजमान महंत शैलेन्द्र गिरी महाराज रहे। पंडित सतीश शर्मा ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया गया। हवन में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम सहित शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे समाजसेवी लोगों ने आहुति प्रदान कर धर्मलाभ उठाया। शिविर में पहुंचे कांवडियों के लिए भोजन की उचित व्यावस्था की गई थी। म...