शामली, जुलाई 17 -- हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का जोर शुरू होते ही सुरक्षा बंदोस्त में जिला प्रशासन के साथ लखनऊ से शासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बुधवार को लखनऊ से बम निरोधक दस्ते ने भी शामली में डेरा डाल दिया है। बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्कावड के साथ कांवड़ मार्ग, रेलवे स्टेशन और गुरुद्वारा एवं कांवड़ सेवा शिविरों का गहना से निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी चौकसी और बढ़ा दी है। वाटर टावरों से लेकर शहर से लेकर हाइवे एवं कांवड़ मार्ग पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात कर दिए गए है। शहर के अंदर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जैसे-जैसे शिवरात्रि पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे की कांवड़ियों का कारवां भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एकाएक कांवड़ियों की संख्या बढ़ गयी है। इसके साथ ही पुलिस प्रश...