सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए बाबा धाम के लिए रवाना हुए। भगवान शिव को समर्पित पवित्र महीना सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। पहली सावन सोमवार 14 जुलाई को होगी। सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सिमडेगा से 161 श्रद्धालुओं का जत्था आज बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु शनिवार को शहर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए और यहां से बोल बम का जयकारा करते हुए निजी वाहनों से बाबा की नगरी देवघर के लिए रवाना हुए कांवरियों का यह जत्था 14 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...