पीलीभीत, जुलाई 11 -- कलीनगर। हरिद्वार के लिए रवाना हुए क्षेत्र के कांवड़ियों ने गोमती उद्गम स्थल पर पूजा-उपासना की। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान करते हुए गाजे बजाते उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को कांवड़ियों ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद परिजनों से मुलाकात कर गंतव्य के लिए रवाना हो गए। बम-बम भोले शिवशंकर की जय घोष करते हुए रवाना होने वालों में अवनीश गुप्ता, बैबू गुप्ता, आकाश गुप्ता, दिनेश, गोलू सिंह सत्येंद्र सिंह ,किशन,नैतिक शर्मा,पंकज रस्तोगी,अनूप भारती,सोनू राठौर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...