सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कांवड़ शिविर सेवा संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कांवड़ सेवा संघ द्वारा कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विभिन्न मांग की गई। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि 12 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु हो जाएगी। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू, से शिवभक्त आएंगे। शिवभक्तों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन से कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, बिजली के तारों के नीचे गार्ड की व्यवस्था किए जाने, जिला पंचायत क्षेत्र में शौचालयों की अस्थायी अथवा स्थायी व्यवस्था किए जाने, जेल चुंगी से नौ गजा पीर तक नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने, यात्रा मार्ग पर बैंकेट हॉल में कोई बुकिंग नहीं किए जा...