नई दिल्ली, जुलाई 2 -- गंगोत्री में कांवड़ शिवर लगाने जा रहे बुलंदशहर के श्रद्धालुओं का कैंटर वाहन बुधवार तड़के उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में ताछला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बुलंदशहर में सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के तीन श्रद्धालुओं की कैंटर के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है मगर माना जा रहा है कि तीव्र ढलान के कारण चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिसके चलते हादसा हुआ है। सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के श्रद्धालु प्रतिवर्ष शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गंगोत्री उत्तराखंड में भंडारा करते हैं। इस वर्ष भंडारा तीन जुलाई से प्रस्तावित था। इसके लिए मंगलवार रात लगभग 40 श्रद्धालु तीन कैंटरों में खाने-पीने का सामान लेकर गंगोत्री के...