मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- गांव छछरौली में कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ हवन यज्ञ में आहूति देकर व पूजा अर्चना कर किया गया तथा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को गर्म कम्बल का वितरण किया गया। मोरना क्षेत्र के गांव छछरौली में पांवधोई नामक स्थान पर कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पं. ब्रजनंदन शर्मा द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न कराया गया तथा कुंवर सिंह महाराज द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। साथ ही हरिद्वार की ओर से आने वाले कांवडियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिवभक्त भोकरहेडी, छछरौली, मोरना से होकर गुजरते हैं। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया। कांवड सेवा शिविर के आयोजन में सेवानिवृत्त एडीओ भारतवीर सिंह, सर्वेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी, जितेन्द्र दीवान, सोहनवीर सिंह...