गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का माहौल भक्ति भाव से सराबार हो गया है। हरिद्वार से जल लेकर बड़ी संख्या में शिव भक्तों का आना शुरू हो गया है। शिव भक्तों के स्वागत के लिए मेरठ रोड मार्ग पर कई शिविरों को अंतिम स्वरूप देने की तैयारी जोरों शोरों पर है। शिविरों में शिव भक्तों के खाने- पीने से लेकर आराम करने की व्यवस्था रहेगी। महाशिवरात्रि इस बार 23 जुलाई को है। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का पवित्र दिन पास आ रहा है, वैसे ही कांवड़ यात्रा की रौनक चारों ओर देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में दिल्ली एवं हरियाणा के शिव भक्तों का हरिद्वार से जल लेकर आना शुरू हो गया है। इसमें छोटे शिव भक्तों से लेकर उम्रदराज शिव भक्त शामिल है। ये सभी अपने कंधों पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए पवित्र जल लेकर उत्साह के ...