हाथरस, जुलाई 19 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पंत चौराहे से लेकर कासगंज रोड अगसोली पुलिस चौकी तक कांवड़ शिवरों का निरीक्षण कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कस्बा के पंत चौराहे पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए कावड़ सहायता सेवा शिविर में अधिकारियों ने खुद कावड़ियों को खाद्य सामग्री वितरित की एवं उनका हाल-चाल जाना। बता दें कि कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। कावड़ गुजरने वाले रास्ते को ठीक किया गया है तथा जगह-जगह लगे सहायता शिवरों में कांवड़ियों के विश्राम एवं उनकी थकान दर्द को मिटाने के लिए दवा एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है। समय-समय पर क्षेत्रीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर कावंड़ियों का हाल-चाल पूछ रहे...