हाथरस, जुलाई 15 -- सिकंदराराऊ। रविवार की रात्रि कांवड़ लेने जा रहे युवक की अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की। घायल युवक को परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए यहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार राधेश्याम 22 बर्ष पुत्र जयपाल सिंह निवासी गांव भटीकरा रविवार की रात्रि 10 बजे के लगभग कांवड़ लेने जाने के लिए गांव के चौराहे पर खड़ा था क्योंकि उसके अन्य साथी आगे निकल गये थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक आये और गाली गलौज करते हुए राधेश्याम के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तथा परिजन मौके पर आ गये तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग जाने में सफल रहे। उसके बाद घायल को परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...