अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। परिजनों और गांव के लोगों के साथ कांवड़ लेने जा रहे युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। मामले में बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव लंबिया में किसान अशोक शर्मा का परिवार रहता है। वह गांव में आटा चक्की चलाते हैं। बुधवार दोपहर बाद गांव से शिव कांवड़ बेड़ा के नाम से एक जत्था हरिद्वार के लिए निकला था। जत्थे में गांव के 15 लोग शामिल थे। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे। ट्रैक्टर अशोक शर्मा का भतीजा सोनू चला रहा था जबकि उनका बेटा लकी शर्मा पीछे ट्राली में बैठा हुआ था। बताया जाता है कि बुधवार शाम जब जत्था बिजनौर जिले में नूरपुर से गुजर रहा था तो ट्राली में बैठा लकी शर्मा ट्रैक्टर चला रहे अपने तहेरे भाई सोनू को लड्डू देने के लिए उठा। ट्रैक्टर के हिच पर खड़े होकर लड्...