बुलंदशहर, जुलाई 15 -- नगर क्षेत्र से कांवड़ लेने गया एक युवक लापता हो गया। युवक के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने के चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका बनी हुई है। नगर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला कृष्णानगर क्षेत्र निवासी सुखपाल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र दीपक कश्यप फोटोग्राफर का काम करते हैं। 7 जुलाई को दीपक कश्यप अपने घर से कावड़ लेने के लिए निकले थे। उन्हें उनके परिवार का ही सदस्य भूड़ चौराहे पर छोड़कर आया था, ताकि बस से हरिद्वार जाकर गंगाजल लाकर शिवालय पर जलाभिषेक कर सकें। कुछ वक्त बाद परिजनों ने दीपक कश्यप से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ थे। पीड़ित परिजनों द्वारा बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्र में और अन्य सभी संभावित स्थानों पर दीपक कश्यप की तलाश की गई, किंतु उनका पता नहीं च...