हाथरस, जुलाई 15 -- - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना से 20 युवकों का जत्था कछला से लेने गया था कांवड़ - रात को करीब 12 बजे गंगा में डूबने के बाद गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हाथरस। अपने गांव के युवकों के साथ गंगाघाट कछला बदायूं कांवड़ लेने गया युवक रविवार रात को गंगा में नाव से पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। यह देख उसके साथियों के होश उड़ गए। स्थानीय प्रशासन सूचना के बाद युवक की गंगा में तलाश में जुट गया। जानकारी मिलने पर परिवार व गांव के लोग भी कछला गंगा घाट पहुंच गए। गोताखोर युवक का गंगा में पता नहीं लगा सके। जिसके बाद परिवार के लोग थाने में तहरीर देकर घर लौट आए। युवक के न मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में मातम छा गया। घर पर लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना से डांक कांवड लेने करीब 20 कांव...