बुलंदशहर, जुलाई 16 -- शिवरात्रि पर्व पर अपने आराध्य महादेव को जलाभिषेक करने के लिए जनपदों के अलावा राजस्थान, हरियाणा से कांवड़िये कांवड़ में गंगाजल लेकर भोले की बम कहते हुए अपने गंतव्य स्थान को पहुंच रहे हैं। 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त अगाध आस्था के साथ कांवड़ लेने के लिए हरियाणा, राजस्थान प्रांतों के अलावा खुर्जा, जेवर, अलीगढ, हाथरस जनपद से अनवरत छोटी काशी आ रहे हैं। जिससे नगर के जाह्नवी द्वार, मस्तराम घाट भोले की बम की गूंज से गुंजायमान है। रंग बिरंगी कांवड़ों के अलावा डाक व कलश कांवड़ों में गंगाजल भर कर शिवालयों की ओर कूच कर रहे हैं। छतारी निवासी 14 वर्षीय सोनू अपने छोटे भाइयों के साथ कलश कांवड़ में 20 लीटर गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थान को निकला। उसने बताया कि वह महादेव का अनन्य भक्त है, अपने पर...