हापुड़, जुलाई 21 -- हरिद्वार से कांवड़ लेने गए बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दयानगर निवासी युवक की रविवार को मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में हृदयघात से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन में कोहराम मच गया। नम आंखों के बीच ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। युवक की वर्ष 2014 में शादी हुई थी और उसके एक बेटा और एक बेटी है। गांव दयानगर निवासी सरेश बैसला का पुत्र मन्नी अपने ताऊ के लड़के मनीष और गांव रामपुर निवासी अपने मामा के बेटों के साथ 16 जुलाई को कावड़ लेने के लिए गया था। रविवार को वह मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे । जहां सभी खाना खा रहे थे अचानक मन्नी को चक्कर आने लगे और उल्टी हो गई। बताया गया कि उसे काफी पसीना भी आया था। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित...