हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 21 -- कांवड लेने हरिद्वार जाते समय यूपी के बिजनौर जिले में सड़क हादसे का शिकार हुये बाइक सवार कांवड़ियों को सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों दोस्तों की एक साथ चिता जलते देख हर आंख नम हो गई। परिवारों के साथ पूरा मोहल्ला बेसुध था। गांव में मातम पसरा रहा। मौत की खबर के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है। अंतिम संस्कार के समय पूरा गांव शोक में डूबा रहा। जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के कस्बा उसावां वार्ड नंबर एक निवासी अंकित शर्मा 30 वर्ष और रंजीत सिंह 29 वर्ष हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में भागूवाला के पास दोनों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव देर रात पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे। सोमवार को गांव में ...