बदायूं, जुलाई 21 -- उसावां। हरिद्वार से भोलेनाथ के लिए जल भरने निकले दो कांवड़ियों की जान रास्ते में ही चली गई। शनिवार रात बिजनौर हरिद्वार हाइवे के भागूवाला के पास तेज रफ्तार में जा रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर जब उसावां के वार्ड एक मोहल्ला श्रीराम नगर कॉलोनी पहुंची तो दोनों घरों में कोहराम मच गया। रंजीत और अंकित परिवार के साथ मेहनत मजूदरी करके घर चलाते थे। दोनों की मौत के बाद चार मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातम का आलम यह है कि लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे। हर कोई यही कह रहा है भोले की भक्ति में निकले थे, खुद ही भगवान के दरबार चले गए। उसावां थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर मोहल्ले के रंजीत पुत्र नेपाल और अंकित वर्ष पुत्र श्याम बाबू की मौत के बाद परिवार में कोहर...