मेरठ, जुलाई 20 -- टीपीनगर के किशनपुरी निवासी युवक ने पत्नी से कांवड़ लाने के लिए पैसे मांगे तो पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने शुक्रवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार किशनपुरी निवासी 28 वर्षीय विनोद शुक्रवार रात हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए पत्नी से पांच हजार रुपये मांग रहा था। पत्नी ने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक अपने कमरे में जाकर सो गया। देर रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मुंह से छाग निकलते देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गई। विनोद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मो...