हाथरस, जुलाई 22 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता सोरों से कांवड़ लेकर भरतपुर जा रहे दो कांवड़ियों की पैदल चलने के दौरान तबीयत खराब हो गई। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलने के बाद दोनों कांवड़ियां अपने साथियों के साथ अपने गंतव्य की ओर भोले बाबा के जयकारों के साथ रवाना हो गये। जग्गू पुत्र राम सिंह व जितेंद्र पुत्र रोशन निवासी भरतपुर राजस्थान अपने साथियों के साथ सोरों से कांवड़ लेकर अपने घर जा रहे थे। अगसौली से निकलते ही उनके पैरों में दर्द तथा चक्कर आने लगे जिसको लेकर उनकी तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और दोनों कांवडियों को लेकर सीएचसी लेकर आई। यहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया और उसके बाद तबीयत में सु...