नई दिल्ली, जुलाई 1 -- उत्तरांखड सरकार ने कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद सभी ढाबों और खाने पीने की अन्य दुकानों के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा मार्गों पर सभी ढाबा और दुकान मालिकों को नेम प्लेट लगानी होगी। उत्तराखंड सरकार ने आदेश मे कहा है कि कांवड़ रूट पर सभी ढाबा और दुकान मालिकों को फोटो पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगाना होगा। जानकारी के मुताबिक इसका उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ये आदेश ऐसे समय में जारी हुआ है जब हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और ढाबों के बाहर बोर्ड में उनके मालिकों के नाम और उनकी पहचान साफ तौर से दर्ज होने चाहिए। हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत मेंसाक्षी महाराज ने कहा था कि क...