मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सीएमओ ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। चिकित्सा कैंप पर मरहम, पट्टी और चिकित्सक, स्टाफ और एंबुलेंस सेवा की जांच की। जिला अस्पताल में कांवड़ यात्रियों के लिए अलग से वार्ड और स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की व्यवस्था शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने निर्देश दिए हैं कि सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने क्षेत्रों के कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविरों में अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर रहें। अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया मलेरिया विभाग की टीम मच्छर जनित रोगों को दूर करने में जुट गई है। सभी कैंप, शिवालयों के पास एंटी लार्वा, फॉगिंग की ...