रुडकी, जून 13 -- आगामी कांवड़ मेला को सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मंगलौर कोतवाली में सीएलजी सदस्यों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर चर्चा हुई। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने सीएलजी सदस्यों से अपील की कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। ताकि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...