काशीपुर, फरवरी 23 -- काशीपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल के बीच रोडवेज की बस सेवा भी प्रभावित हो गई है। काशीपुर से देहरादून, मेरठ, हरिद्वार, चंडीगढ़ व दिल्ली रूटों पर सर्वाधिक दिक्कतें आ रही हैं। इन रूटों पर बसों का रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को अधिक किराया चुकता करना पड़ रहा है। काशीपुर डिपो से विभिन्न रूटों पर डिपो और अनुबंधित करीब 50 बसों का संचालन होता है। इन दिनों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त गंतव्यों को लौट रहे हैं। ऐसे में कावड़ यात्रा के चलते कई मार्ग आम यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। डायवर्जन के कारण कई रूटों पर रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। रूट काफी लंबे होने से बसों का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है और यात्री परेशान हो रहे हैं। काशीपुर से देहरादून, हरिद्वार और चंडीगढ़ जाने वाली बसों को काफी ...