मेरठ, मई 17 -- कांवड़ यात्रा को भले ही डेढ़ माह का समय है लेकिन ट्रैफिक विभाग ने अभी से तैयारियों को अमल में लाना शुरु कर दिया है। अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई के लिए कहा है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जुलाई माह में कांवड़ यात्रा शुरु हो जाएगी। प्रत्येक वर्ष इसको लेकर इंतजाम किए जाते हैं। रूट डायवर्जन लागू होता है, जिस कारण शहर के भीतर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव से निपटने के लिए जरूरी है कि भीतर के रास्तों को चौड़ा कराया जाए। रास्ते चौड़े तब ही हो सकेंगे, जब अवैध अतिक्रमण हटेगा। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने कैंट बोर्ड, नगर निगम, एनएचएआई, पीवीवीएनएल और पीडब्ल्यूडी से संपर्क किया है। इन सभी के द्वारा शहर में जगह...