अमरोहा, जुलाई 5 -- सावन कांवड़ यात्रा की तैयारियों के बीच जोया कस्बे में साप्ताहिक बाजार से करीब 100 मीटर आगे तक सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। शाम होते ही अंधेरा पसरने पर हादसों का खतरा बन जाता है। साभलर से खराब पड़ी 20 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने को लेकर एनएचएआई अफसर भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। सावन कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस बार भी जिले के सभी तय कांवड़ यात्रा मार्गों समेत नेशनल हाईवे से हजारों कांवड़िये गुजरेंगे। कांवड़ यात्रा की तैयारी के बीच किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने का डीएम निधि गुप्ता ने जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिया है। तैयारी के बीच कांवड़ यात्रा मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है। बिजली विभाग को भी कांवड़ यात्रा मार्ग में खंभों को पन्नी से कवर करने व ट्रांसफार्मरों की फ...