हापुड़, जुलाई 5 -- सावन मास की शुरुआत के साथ ही आसपास के जनपदों से लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और गंगा तट ब्रजघाट में जल भरने पहुंचते हैं। लेकिन इस वर्ष भी ब्रजघाट में तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। अधिकारियों के कई दौर के निरीक्षण और निर्देशों के बावजूद ग्राउंड स्तर पर कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। जबकि जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का धरातल पर समाधान करने के आदेश किए हुए हैं। कांवड़ मार्ग की हालत बेहद खराब है। बुद्ध बाजार, पुराने श्मशान घाट पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जो पैदल चलने वाले कांवड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर सड़कें पूरी तरह टूटी हुई हैं, जिससे यात्रा मार्ग असुरक्षित हो गया है। इसके अलावा, कई स्थानों पर बिजली के खंभे जर्जर हालत में हैं, जिनसे तार लटक रहे हैं। बरसात के म...