नई दिल्ली, जुलाई 1 -- कांवड़ यात्रा के मुद्देनजर उत्तराखंड और यूपी में नेशनल हाईवे पर अवैध कटों को बंद किया जाएगा। सभी हाईवे पर रोशनी की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कावड़ यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें यूपी और उत्तराखंड के पुलिस, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जल भराव, गड्ढे, पर्याप्त व अतिरिक्त सड़क रोशनी सुनिश्चित करने, राजमार्गों पर अवैध कट बंद करने, सड़क सुरक्षा और सड़कों पर दिशासूचक लगाने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर चेयरमैन ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा का संचालन सुचारू रूप हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें । कांवड़ यात्रा क...