मुरादाबाद, जून 24 -- मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अनुसार विकास कार्यों की समीक्षा की। मंडलीय बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा, विद्युत, सिंचाई समेत कई विभागों की ढिलाई पर उन्हें फटकारा भी। कहा कांवड़ यात्रा से पहले खुले ट्रांसफार्मर नहीं रहें यह सुनिश्चित करें। कांवड़ में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि हर पहलू की बारीकी से समीक्षा करें। तैयारियां दुरुस्त कर लें जिससे ऐन वक्त कोई समस्या नहीं आए। तथा यह सुनिश्चित करें कि कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग पर कोई भी ट्रांसफार्मर खुले में न रखा हो। जो मार्ग कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित हैं उन मार्गों को भी पहले से दुरुस्त कर लिया जाए। ग्राम पंचायतों की संपत्तियों के रखरखाव के लिए संपत्ति रजिस्टर व्...