सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पवित्र सावन का महीना शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसको लेकर भक्तों में उत्साह है। बाजारों में कपड़ों से लेकर सजावट व कावरियों के सामान की दुकानें सज गई हैं। बोल बम व भगवान शिव के प्रिंट वाली टी-शर्ट बाजारों में खूब दिखाई दे रही है। डुमरियागंज कस्काबा सहित ग्रामीण अंचल के दुकानदारों का कहना है कि भगवान शिव व त्रिशूल बने टी-शर्ट और सिर पर बांधने के लिए भगवान शंकर की छपी फोटो वाला पटका बाजार में आया है, इसे युवा शिव भक्त काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, महिलाओं को हर-हर महादेव के दुपट्टे और टीशर्ट भी खूब पसंद आ रही है। खीरा मण्डी के दुकानदार अवधराज ने बताया कि पिछले दो-तीन साल में हर त्योहार पर उससे जुड़े प्रिंट टी-शर्ट की मांग बढ़ गई है। युवा ऐसे कपड़ों को पहनना चाहते हैं जो उस त्योहार और पर्व का ...