बदायूं, अगस्त 8 -- बदायूं। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सम्मानित किया गया। मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसएसपी को सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किया। सम्मान समारोह के दौरान पदाधिकारियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधों की सराहना की। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अमन नकवी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शीराज़ आलम, जिला मंत्री फैसल खालिद, अजमत पीर जी, शाह आलम समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...