मुजफ्फर नगर, जून 21 -- सावन मास की आगामी कांवड़ यात्रा के सुचारू, निर्बाध एवं सफल संचालन के लिए जिला पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने अपने कार्यालय के अधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ कांवड मार्ग के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. निर्वाल ने शुक्रवार को सिसौना कट, बागोवाली कट, उत्तरांचल बोर्डर, पुरकाजी क्षेत्र से होते हुए गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया और अपने साथ अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार, इंजीनियर पवन गोयल, स्टेनो अक्षय शर्मा को आवश्यक व्यवस्थाओं के विषय में समुचित संज्ञान लेने का निर्देश दिया। जिला पंचायत सदस्यों अमित रावल, गोविंद कुमार, रजत चौधरी एवं अरुण त्यागी ने अपने अपने क्षेत्रों में कावड़ यात्रा के निर्विघ्न संचालन के विषय में अपने ...