बुलंदशहर, जून 22 -- कांवड़ यात्रा के समय तैयारियों को लेकर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने सीओ मधुप कुमार सिंह के साथ कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी चन्दगीराम ने बताया कि सावन माह में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। लाखों की तादाद में हरिद्वार ऋषिकेश गढ़मुक्तेश्वर अनूपशहर सहित विभिन्न स्थान से जल लेकर शिकारपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर बारासू धाम पहुंचते हैं। सीओ ने कहा कि जिन मार्गो से कावड़ लेकर शिव भक्त निकलते हैं उन मार्गों पर व्यवस्था पहले से सही की जाए। यात्रा के दौरान शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मूलभूत सुविधा जल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश आदि चाकचौबंद होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...