मेरठ, जुलाई 12 -- शुक्रवार से सावन प्रारंभ होने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी शुक्रवार सुबह ही कांवड़ मार्ग पर पहुंच गए। उन्होंने सलावा पुल, अटेरना पुल, दौराला पुल, नानू पुल, भलसौना पुल, पूठखास पुल, भोला की झाल, जानी पुल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुबह करीब 11 बजे डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नुपुर गोयल आदि अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने कांवड़ मार्ग पहुंचे। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा प्रबंध और पुलिस तैनाती, साफ-सफाई एवं सड़क मरम्मत कार्य, प्रकाश व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट की स्थिति, बैरिकेडिंग और जल निकासी की स्थिति, शौच...