मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जहां डीएम व डीआईजी/एसएसपी ने शिव चौक पर कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया वहीं शांति समिति की बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा के दरम्यान कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न की बात कही। कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व सहायता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा व डीआईआजी/ḥएसएसपी ने आगामी त्योहारों , महाशिवरात्रि, रमजान माह, होलिका दहन, चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्धजनों एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद कर शासन, प्रशासन के दिशा न...