देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। सावन मास व कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम दिव्या मित्तल एवं एसपी विकांत वीर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही विभिन्न तरह के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग समय से पूरी कर ली जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्गों पर कहीं भी बिजली के तार झूलते नहीं रहे। अगर ऐसा होगा तो संबंधित विरुद्ध कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि नगर निकाय और जिला पंचायत के माध्यम से यात्रा मार्गों और प्रमुख शिवालयों पर श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पार्किंग, विश्राम स्थल तथा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से कर ली जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट ...