रिषिकेष, जुलाई 4 -- एफएसएसएआई के तत्वावधान में होटल एसोसिएशन ऑफ तपोवन की बैठक हुई, जिसमें होटलों के प्रतिनिधियों को कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। शुक्रवार को तपोवन स्थित होटल शिवांश इन में एफएसएसएआई में हुई बैठक में होटल एसोसिएशन ऑफ तपोवन लक्ष्मणझूला द्वारा समन्वित विभिन्न होटलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के उपायुक्त राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में कांवड यात्रा शुरू होने को है। ऐसे में होटलों को खाद्य सुरक्षा को लेकर सतर्कता रखनी होगी। सभी प्रतिष्ठानों द्वारा अपना लाइसेंस मुख्य काउंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी है। उन्होंने एमआरपी और बिक्री का आधार, वजन और माप का रखरखाव सहित अन्य जानकारियां दी। उन्होंने घरेलू कनेक्शन से आपूर्ति ...