हापुड़, जून 21 -- मेरठ रेंज के डीआईजी ने कलानिधि नैथानी ने कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, भ्रमण करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद की निरोधात्मक कार्रवाई कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गन कल्चर पर रोक लगाने और फोटो और वीडियो वायरल होने के मामलों में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआईजी पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में कोई नई परम्मपरा शुरू न की जाए। टोल कर्मियों व स्टाफ के साथ बैठ कर बताया जाए कि कांवड यात्...