देहरादून, जुलाई 8 -- दिए निर्देश: -सभी प्रमुख स्थलों पर एक्सरे सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर रखे जाएंगे -जल जनित बीमारियां रोकने, खाद्य व पेय पदार्थों की गुणवत्ता की सख्ती से जांच -भीड़ प्रबंधन को सीसीटीवी व ड्रोन से निरंतर निगरानी, खुफिया तंत्र रहेगा अलर्ट -हरिद्वार के घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर आदि में एम्बुलेंस व बैकअप की व्यवस्था -पर्याप्त संख्या में सादे कपड़ों में महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनात की जाएगी -आपदा राहत उपकरणों से युक्त गोताखोर जल पुलिस हर वक्त रहेगी अलर्ट मोड पर -कांवड़ियों को लाठी, डंडा, नुकीली वस्तुएं आदि ले जाने से रोकने को चलेगा अभियान -यात्रा मार्गों में मादक पदार्थों, शराब एवं मांस की बिक्री पर रोक को सख्ती से लागू होगी देहरादून, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकव...