बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब तीन दिन बचे हैं। लिहाजा पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए बस्ती जनपद के अलावा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जनपद से फोर्स पहुंचेगी। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि 11 जनपदों से एक अपर पुलिस अधीक्षक, नौ क्षेत्राधिकारी के अलावा लगभग एक हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लग रही है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। कांवड़ यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले जिले में फोर्स का पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर 19 जुलाई की सुबह आठ बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। 24 जुलाई को कांवड़ यात्रा की समाप्त...